किन-किन सेलिब्रिटी का हुआ तलाक? जानें कितनी देनी पड़ी रकम
ऋतिक रोशन और सुज़ैन खान की शादी साल 2000 में हुई थी और 2014 में दोनों ने आपसी सहमति से तलाक ले लिया।इस तलाक में ऋतिक ने सुज़ैन को करीब ₹380 करोड़ का सेटलमेंट अमाउंट दिया, जो अब तक का सबसे महंगा बॉलीवुड तलाक माना जाता है।
भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने तलाक से सबको चौंका दिया है. शर्तों के अनुसार, चहल अपनी पत्नी धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देने वाले हैं.
आमिर खान ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी. शादी के कुछ सालों बाद ही दोनों का तलाक हो गया था. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर ने एलिमनी के तौर पर 50 करोड़ रुपये दिए थे.
करिश्मा कपूर और बिजनेसमैन संजय कपूर का तलाक 2016 में हुआ। तलाक में करिश्मा को ₹7 करोड़ नकद के साथ-साथ मुंबई में प्रॉपर्टी और बच्चों की कस्टडी भी मिली।
सैफ और अमृता की शादी 1991 में हुई थी और 2004 में तलाक हो गया। बताया जाता है कि सैफ ने अमृता को ₹5 करोड़ से ज़्यादा की राशि दी थी। उन्हें बच्चों की देखभाल के लिए भी खर्च देना पड़ा।
शिखर धवन और आयेशा की शादी 2012 में हुई।दोनों का तलाक 2021 में हुआ।धवन को बेटे की पढ़ाई और खर्च के लिए लाखों देने पड़े।
फरहान और अधुना की शादी 2000 में हुई दोनों का 2017 में तलाक हो गया.फरहान ने अधुना को मुंबई में दो फ्लैट्स और मोटी रकम भी दी।