किन देशों में सर्वाधिक है रोजगार दर? जानें भारत किस नंबर पर
जब पढ़ाई के लिए विदेश जाने या किसी दूसरे देश में बसने की बात आती है, तो सबसे महत्वपूर्ण बातों में से एक यह होती है कि उस देश में रोजगार के अवसर कितने उपलब्ध हैं.
इसी संदर्भ में, International Labour Organization (ILO) ने उन देशों की सूची तैयार की है जहां रोजगार-से-जनसंख्या अनुपात (Employment-to-Population Ratio) सबसे अधिक है.
लेकिन इससे पहले कि हम इस सूची पर जाएं, आइए समझते हैं कि यह अनुपात क्या होता है.
रोजगार-से-जनसंख्या अनुपात किसी देश की कामकाजी आयु की जनसंख्या की तुलना में रोजगार प्राप्त लोगों का प्रतिशत दर्शाता है.
अधिक अनुपात का मतलब है कि उस देश में ज्यादा लोग रोजगार में लगे हुए हैं, जो वहां बेहतर रोजगार अवसरों का संकेत देता है.
आश्चर्यजनक रूप से, इस सूची में सबसे ऊपर अमेरिका, ब्रिटेन या न्यूजीलैंड जैसे विकसित देश नहीं हैं. बल्कि, कतर 88.8% रोजगार अनुपात के साथ पहले स्थान पर है.
इसके बाद टॉप 5 में Madagascar (83.6%), Solomon Islands (83.1%), United Arab Emirates (80.2%), Tanzania (79.3%) शामिल हैं.
वहीं, रोजगार दर के मामले में सबसे पीछे जिबूती है, जिसका अनुपात 23.7% है. इसके बाद Yemen (27%), Somalia (27.6%), Afghanistan (31.3%) और Jordan (31.9%) आते हैं.