देश की सबसे जरुरी चीज होती है वहां की सुरक्षा, जिसके लिए वहां पर सेना का होना बहुत जरुरी है.

लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे भी देश हैं जहां की सीमा पर कोई भी सेना मौजूद नहीं हैं. आइए जानते हैं 

कोस्टा रिका (Costa Rica) 1949 के बाद से कोस्टा रिका में कोई सेना नहीं है. ना ही कोई सशस्त्र बल है. 1948 में कोस्टा में गृहयुद्ध छिड़ गया था. इसके बाद से इस देश में सेना को समाप्त कर दिया था. 

पनामा (Panama) यह देश भी बिना सैन्य बल के चल रहा है. 1990 के बाद से यहां कोई सैन्य बल नहीं है. हालांकि, देश की आंतरिक समस्याओं और सीमा की सुरक्षा के लिए एक सुरक्षा दस्ता तैयार कर रखा है.

मॉरीशस (Mauritius) दुनिया के जाने माने देश मॅारीशस के पास भी अपना सैन्य बल नही है. इसको मॅारीशस द्वीपीय देश भी कहा जाता है. यहां पर  10,000 पुलिस कर्मी हैं, जो आंतरिक और बाहरी दोनों सुरक्षा को संभालते हैं.

वेटिकन सिटी (Vatican City) वेटिकन सिटी दुनिया का सबसे छोटा देश और सबसे कम आबादी वाला देश भी है. इस देश की आबादी की बात की जाए तो यहां मात्र 480 लोग ही हैं. 

सामोआ (Samoa) इस देश की स्थापना के समय से ही इस देश में कोई सेना नहीं है. एक पुलिस बल आंतरिक सुरक्षा का ख्याल रखता है.

सेंट लूसिया (Saint Lucia) NATO के सदस्य आइसलैंड के पास कोई स्थायी सैन्य बल नहीं है. हालांकि, उनके पास एक तट रक्षक बल है जिसमें कुछ जहाज और विमान शामिल हैं.

आइसलैंड (Iceland) मोनाको की सैन्य क्षमता बहुत सीमित है. वह रक्षा के लिए लगभग पूरी तरह से अपने बड़े पड़ोसी फ्रांस पर निर्भर है.