दुनिया में सबसे कम मांस खाने वाला देश कौन सा है? नाम सुनते ही चौंक जाएंगे आप

दुन‍िया में ज्यादातर लोग मांसाहारी खाना पसंद करते हैं. लेकिन वेज खाने वालों की भी संख्‍या तेजी से बढ़ रही है

आपको जानकर हैरानी होगी की सबसे कम मांस खाने वाले देशों की लिस्ट में भारत का नाम पहले नंबर पर है.

भारत में कई ऐसे राज्य है जहां 38% से ज्‍यादा लोग शाकाहारी खाना खाते हैं. 

ऐसे में आज हम आपको बताते हैं कि सबसे ज्यादा शाकाहारी किस देश के लोग हैं. 

कम मांस खाने वाले देशों की लिस्ट में इजरायल देश दूसरे नंबर पर आता है. यहां 13% लोग शाकाहारी है.  

हरियाणा और राजस्‍थान भी ऐसे राज्‍य हैं, जहां सबसे ज्‍यादा शाकाहारी रहते हैं.

तीसरे नंबर पर ताइवान है, जहां 12 फीसदी से ज्‍यादा लोग वेज खाना पसंद करते हैं. वहां तमाम शाकाहारी रेस्तरां हैं. 

शाकाहारी खाने वालों की सूची में चौथे नंबर पर इटली है, जहां 10 फीसदी लोग वेज खाते हैं.

पांचवें नंबर पर छोटा सा देश ऑस्‍ट्र‍िया है, यहां के 9 फीसदी लोग वेज खाना पसंद करते हैं. 

वेज खाने वाले शीर्ष देशों की सूची में 6ठें नंबर पर यूरोपीय देश जर्मनी है. वहां के लोग मांसाहार पसंद करते हैं, लेकिन 9 फीसदी लोग अभी भी पूर्ण शाकाहारी खाने पर ही निर्भर हैं.