फॉर्च्यून इंडिया पत्रिका ने वित्त वर्ष 2024 में सबसे ज्यादा टैक्स भुगतान करने वाले नागरिकों की सूचि जारी कर दी है.

देश की मशहूर हस्तियों की इस सूची में भारतीय क्रिकेट टीम के कुछ खिलाड़ी भी शामिल हैं.

इस पत्रिका के अनुसार, भारत के क्रिकेट सनसनी और मार्केटिंग पावरहाउस विराट कोहली वित्त वर्ष 2024 के लिए देश में सबसे अधिक कर देने वाले क्रिकेटर बन गए हैं.

कोहली ने 66 करोड़ रुपये का कर योगदान दिया, जिससे वह भारतीय हस्तियों में अग्रणी क्रिकेटर और कुल मिलाकर पाँचवें सबसे अधिक करदाता बन गए.

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान एमएस धोनी, हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन भारतीय खेलों में एक प्रमुख ताकत बने हुए हैं.  

धोनी 38 करोड़ रुपये के कर भुगतान के साथ क्रिकेटरों में दूसरे स्थान पर हैं. भले ही वे मैदान पर कम दिखाई देते हों लेकिन उनकी लोकप्रियता निरंतर बनी हुई है.

क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर भी कई साल पहले खेल से संन्यास लेने के बाद भी एक महत्वपूर्ण करदाता बने हुए हैं.

तेंदुलकर ने 28 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जिससे वे क्रिकेटरों में तीसरे स्थान पर हैं. उनकी कमाई विज्ञापनों और निवेशों से होती रहती है.

प्रशासनिक भूमिका में आने वाले एक अन्य पूर्व क्रिकेटर सौरव गांगुली ने 23 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जो क्रिकेटरों में चौथे स्थान पर है.

वहीं अगर मौजूदा क्रिकेटरों की बात की जाए तो हार्दिक पांड्या ने 13 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जिससे वे क्रिकेटरों में पांचवें स्थान पर हैं.

एक अन्य क्रिकेट स्टार और विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 10 करोड़ रुपये का कर चुकाया, जिससे वे छठे स्थान पर हैं.