कौन सा है वो फिल्म सिटी, जहां एक साथ 1000 फिल्मों की होती है शूटिंग, जानें

बॉलीवुड फिल्में हो या टीवी सीरियल्स या फिर रिएलटी शोज इनमें से अधिकतर की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में होती है. 

गोरेगांव ईस्ट स्थित इस फिल्म सिटी का असली नाम 'दादा साहेब फाल्के चित्रनगरी' है.

करीब 50 साल पुरानी यह फिल्म सिटी 520 एकड़ में फैली है, जहां एकसाथ 1000 फिल्मों के सेट लगाए जा सकते हैं. 

केबीसी, बिग बॉस, कपिल शर्मा शो से लेकर कई बड़ी सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग इसी फिल्म सिटी में होती रही है. 

रणबीर कपूर की रामायण और सलमान खान की सिकंदर जैसी कई फिल्मों की शूटिंग यहीं हो रही है. 

इस फिल्म सिटी में आर्टिफिशियल हेलीपैड, मंदिर, जेल, अस्पताल और पिकनिक स्पॉट से लेकर तालाब तक के सेट है. 

फिल्म सिटी के अंदर असली झील, पहाड़, जंगल और झरने भी हैं, जहां अक्सर तेंदुए और कई जंगली जावनर भी दिखते हैं. 

फिल्म सिटी में एक दिन के लिए हेलीपैड किराए पर लेने के लिए 34,650 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. 

यहां पर छोटे-बड़े लगभग 16 स्टूडियोज है. यहां के सबसे बड़े स्टूडियो का एक दिन का रेंट 1,68,720 रुपये है. 

फिल्म सिटी में एक हॉस्पिटल का भी सेट लगा है. इस अस्पताल में एक दिन शूटिंग करने के लिए 48,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

पुलिस स्टेशन के सेट के लिए 23,100 रुपये और मंदिर के सेट पर शूटिंग के लिए हर दिन 38,000 रुपये चुकाने पड़ते हैं. 

तालाब का सेट रेंट पर लेना हो तो 27,300 रुपये और गार्डन के सेट के लिए 40,000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

फिल्म सिटी देखने के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. यहां 1100 रुपये का टिकट लेकर आप 3 घंटे में पूरी फिल्म सिटी का टूर कर सकते हैं.