कौन सी है वो चिड़िया जो एक घोसले में 100 से ज्यादा देती है अंडे? जानें नाम
आज हम आपको एक ऐसे पक्षी के बारे में बताएंगे जो एक घोंसले में 100 से अधिक अंडे देता है.
दो पैरों वाले जानवरों में शुतुरमुर्ग सबसे तेज़ भागने वाला पक्षी है. शुतुरमुर्ग विश्व के सबसे बड़े पक्षी के रूप में जाना जाता है.
शुतुरमुर्ग एक ऐसा पक्षी है जो एक घोंसले में 100 से अधिक अंडे देता है. इसका प्रत्येक अंडा लगभग 6 इंच लंबा, 15-18 इंच परिधि का होता है.
शुतुरमुर्ग का एक अंडा इतना बड़ा होता है कि एक ही अंडे में पूरा परिवार अपना नाश्ता खत्म कर सकता है.
मुर्गी के 8-10 अंडों के बराबर शुतुरमुर्ग का एक अंडा होता है. अगर कोई इसे लेने जाए, तो वे बहुत आक्रामक हो जाते हैं.
इस पक्षी के एक ही घोंसले में कई शुतुरमुर्ग मिलकर अंडे देते हैं और इनकी संख्या 100 तक हो जाती है. इन्हें सेने के लिए बारी-बारी से शुतुरमुर्ग अंडों पर बैठते हैं.
हाल ही में आंध्र प्रदेश में दुनिया का सबसे पुराना शुतुरमुर्ग का घोंसला खोजा गया. इस घोंसले का व्यास 9-10 फीट का था और इसके अंदर करीब 911 अंडे थे.
बताते हैं कि शुतुरमुर्ग बहुत पुराना पक्षी है, जो 41000 साल से भी पहले इस भारतीय उपमहाद्वीप में मौजूद थे.