दुनिया का पहला शाकाहारी शहर कौन सा है? क्या आप जानते हैं
गुजरात के भावनगर जिले में स्थित पालीताणा दुनिया का पहला शाकाहारी शहर है.
गुजरात के पालीताणा में मांसाहारी भोजन की बिक्री और खाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है.
पालीताणा के आसपास शत्रुंजय पहाड़ियों पर 800 से अधिक जैन मंदिर मौजूद हैं.
इस मंदिर के आसपास शाम के बाद किसी को भी रुकने की इजाजत नहीं है.
गुजरात सरकार ने 14 अगस्त 2014 को पालीताणा को मांस मुक्त क्षेत्र घोषित किया था.
जैन धर्म की मानें तो पालीताणा प्रचीन काल से ही जैन मुनियों के मोक्ष और निर्वाण का प्रमुख स्थान रहा है.
जैन धर्म के प्रमुख धर्म स्थलों में एक पालीताणा गुजरात के भावनगर जिले से 50 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित है.
जैन धर्म के मुताबिक, पालीताणा में स्थित पर्वत की चोटियों पर जैन धर्म के पहले तीर्थांकर भगवान आदित्यनाथ (ऋषभदेव) का प्रमुख मंदिर है.
जैन धर्म में पालीताणा का मंदिर बेहद पवित्र माना गया है. यह मंदिर पहाड़ी पर लगभग 220 फीट की ऊंचाई पर है.