घूमना-फिरना हर किसी को पसंद होता है. अक्सर कामकाज के बोझ से दूर रहने के लिए लोग वेकेशन पर जाते हैं.
घूमने-फिरने की बात आती है तो ज्यादातर लोग विदेशों में अपनी छुट्टियां बिताना पसंद करते हैं. लेकिन कई बार बजट की वजह से अपनी इच्छाओं को पूरा नहीं कर पाते हैं.
अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं, जो विदेश घूमना चाहते हैं, लेकिन बजट की वजह से आप अपनी इस इच्छा को पूरा नहीं कर पा रहे हैं, तो नेपाल और भूटान आपके लिए अच्छा ऑप्शन है.
ये घूमने के लिए सबसे बढ़िया जगह हो सकती है.
यहां आपको किसी भी तरह का कोई पासपोर्ट या वीजा नहीं लगेगा.
भूटान घूमने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं देनी होती है. यहां रहना-खाना और घूमना सब 30 हजार रुपये में हो सकता है.
वहीं अगर नेपाल की बात करें तो वह अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
यहां ठहरने के लिए आपको सस्ता होटल आसानी से मिल जाता है.
नेपाल के बजट की बात करें तो यहां पर आप केवल 10 हजार रुपये में राउंड ट्रीप कर सकते हैं.