भारत के सबसे अमीर रियल एस्टेट ऑन्ट्रप्रेन्योर कौन-कौन हैं, जानिए नेटवर्थ
रियल एस्टेट से जुड़ी प्रमुख कंपनी DLF के चेयरमैन राजीव सिंह 1.24 लाख करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति के साथ भारत के रियल एस्टेट क्षेत्र के सबसे अमीर कारोबारी हैं.
मैक्रोटेक डेवलपर्स के संस्थापक मंगल प्रभात लोढ़ा और परिवार 91,700 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ दूसरे स्थान पर है.
रियल एस्टेट क्षेत्र के धनवानों की सूची में गौतम अडानी और परिवार ने 56,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया है.
ओबेरॉय रियल्टी के विकास ओबेरॉय 44,820 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ चौथे स्थान पर हैं.
उसके बाद क्रमश: रहेजा ग्रुप के चंद्रू रहेजा और परिवार 43,710 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ पांचवे स्थान पर हैं.
द फीनिक्स मिल्स के अतुल रुइया और परिवार 26,370 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ छठे स्थान पर हैं.
बागमाने डेवलपर्स के राजा बागमाने और परिवार 19,650 करोड़ रुपये के साथ सातवें स्थान पर हैं.
एम्बैसी ऑफिस पार्क के जितेंद्र विरवानी और परिवार 16,000 करोड़ रुपये के साथ आठवें स्थान पर है.
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स के इरफान रजाक, रिजवान रजाक और नोमान रजाक सूची में नौवें स्थान पर हैं. इनकी संपत्ति कुल मिलाकर 13,970 करोड़ रुपये है.