कौन हैं वे 4 लोग, जिन्हें PM Modi ने बनाया अपना प्रस्तावक?
पीएम मोदी तीसरी बार वाराणसी से चुनावी मैदान में है.
पीएम मोदी 2014 में पहली बार काशी से चुनाव जीतकर संसद पहुंचे और पीएम बने थे.
बीजेपी ने 2019 में भी पीएम मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया था. जिसमें उन्हें प्रचंड जीत मिली थी.
पीएम मोदी अब एक बार फिर से 2014 के चुनाव में काशी संसदीय सीट से चुनावी मैदान में हैं.
पीएम मोदी ने आज वाराणसी सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
पीएम मोदी के साथ इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के अलावा महाराष्ट्र सीएम एकनाथ शिंदे के अलावा कई बड़े नेता मौजूद रहे.
पीएम मोदी ने अपना नामांकन दाखिल करने के लिए चार लोगों को प्रस्तावक बनाया. जिसमें उन्होंने बहुत ही संजीदगी के साथ बातों का ख्याल रखा है.
जिन लोगों को पीएम ने अपना प्रस्तावक बनाया है, उनमें- 2 OBC, 1 दलित, 1 बाह्मण शामिल है.
पंडित गणेश्वर शास्त्री ने ही अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त निकाला था, ये ब्राह्मण समाज से हैं. बैजनाथ पटेल ओबीसी समाज से आते हैं और संघ के पुराने और समर्पित कार्यकर्ता रहे हैं.
वहीं लालचंद कुशवाहा भी ओबीसी समुदाय से हैं और संजय सोनकर दलित समाज से आते हैं.