कौन हैं आलिय नीलम? जिसने पाकिस्तान में रचा इतिहास, बनी पहली महिला चीफ जस्टिस

अक्सर आतंकवाद और भुखमरी को लेकर चर्चा में बने रहने वाला पाकिस्तान आज एक महिला को लेकर फिर चर्चा में आ गया है. 

हालांकि, न्यायमूर्ति आलिया नीलम ने इस बार पूरे देश में इतिहास रचते हुए लाहौर उच्च न्यायालय की सर्वोच्च पद पर विराजमान हुई है.

दरअसल, न्यायमूर्ति आलिया नीलम ने गुरुवार को पाकिस्तान के लाहौर उच्च न्यायालय (LHC) के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

इसी के साथ वह अदालत की शीर्ष न्यायाधीश के रूप में कार्यभार संभालने वाली पहली महिला बन गई हैं.

57 वर्षीय आलिया नीलम को पंजाब के राज्यपाल सरदार सलीम हैदर खान ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

वहीं, शपथ ग्रहण समारोह में पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी शामिल हुईं.

न्यायमूर्ति नीलम का जन्म 12 नवंबर 1966 में हुआ और उन्होंने 1995 में पंजाब विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री हासिल की है. 

1996 में वकील के तौर पर उन्होंने अपना पंजीकरण कराया. न्यायमूर्ति नीलम ने 2008 में अधिवक्ता के तौर पर उच्चतम न्यायालय में पंजीकरण कराया.

वह 2013 में लाहौर उच्च न्यायालय की अस्थायी न्यायधीश बनीं और 16 मार्च 2015 को उन्हें पदोन्नति देकर स्थायी न्यायधीश बना दिया गया.