कौन हैं अनसूया सेनगुप्ता? जिन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल में रच डाला इतिहास
कान्स फिल्म फेस्टिवल के 77वें साल के इतिहास में यह पहली बार हुआ है, जब किसी भारतीय एक्ट्रेस ने कान्स में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीता हो.
भारत के लिए कान्स मे इतिहास रचने वाली इस अभिनेत्रा का नाम अनसूया सेनगुप्ता है.
उन्होंने विदेशी डायरेक्ट की देसी फिल्म 'द शेमलेस' से कान्स 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड जीत भारत को प्राउड फील कराया है.
फिल्म को बुल्गारिया के फिल्ममेकर काॅन्टेंटिन बोजानोव ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में अनूसया ने एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया है.
अनसूया कोलकाता की रहने वाली हैं और जादवपूर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी साहित्य पढ़ाई की, लेकिन अनसूया को बचपन से कुछ हटकर करने का शौक था.
सेनगुप्ता ने कई बॉलीवुड फिल्मों में बतौर प्रोडक्शन डिजाइनर के तौर पर काम किया है, इसमें संजीव शर्मा की सात उच्चके (2016) जिसमें मनोज वाजपेयी और अनुपम खेर लीड रोल में थे.
इसके अलावा अनसूया ने नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता के शो मसाबा-मसाबा का सेट भी तैयार किया था.
वहीं, साल 2021 में अनसूया मुंबई से गोवा में शिफ्ट हो गईं. इस पर एक्ट्रेस का कहना था कि मुंबई छोड़कर गोवा में रहने से उनके काम पर कुछ ज्यादा असर नहीं पड़ा.
बता दें, फिल्म 'द शेमलेस' नेपाल और मुंबई में शूट हुई है. इस फिल्म में अनसूया के दोस्त तन्मय धननिया भी हैं.