कौन है बारबरा जबारिका, भगोड़े मेहुल चोकसी का इस हसीना से क्या है कनेक्शन?
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) लोन फ्रॉड केस में भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में पुलिस ने 12 अप्रैल को गिरफ्तार किया था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के सूत्रों ने सोमवार सुबह इसकी पुष्टि की. मेहुल चोकसी पर पीएनबी का 13 हजार 500 करोड़ रुपये का कर्ज है.
हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी पंजाब नेशनल बैंक के 13500 करोड़ रुपये के घोटाले के मुख्य आरोपी है. मेहुल चोकसी की गिरफ्तारी के बाद भारत सरकार ने उसके प्रत्यर्पण की मांग रखी है.
बेल्जियम के फेडरल पब्लिक सर्विस ऑफ जस्टिस ने सोमवार को इसकी पुष्टि की. कुछ दिनों पहले उसके बेल्जियम में होने की सूचना सामने आई थी. अब बेल्जियम में उसकी गिरफ्तारी की खबर सामने आई है.
इस बीच चोकसी मामले में एक महिला का नाम चर्चा में है. इस महिला का नाम बारबरा जबारिका. वह हंगरी की नागरिक है.
चोकसी का आरोप है कि बारबरा जबारिका ने उसे हनी ट्रैप में फंसाया और अपहरण की कोशिश में शामिल रही. चोकसी की पत्नी के मुताबिक दोनों की मुलाकात साल 2020 में हुई थी.
चोकसी का कहना है कि बारबरा ने बहाना बनाकर दोस्ती की. अपहरण करने से ठीक पहले खाने पर बुलाया. वहां पहुंचने पर जबरन अपने साथ ले गई.
चोकसी की पत्नी प्रीति ने भी आरोप लगाया था कि बारबरा ने उनके पति को हनीट्रैप में फंसाया. मगर बारबरा का कहना है कि मेहुल ने 'राज' नाम से दोस्ती की. उसने ही मोबाइल नंबर मांगा था.
बारबरा ने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल में खुद को एक प्रॉपर्टी इन्वेस्टमेंट एजेंट बता रखा है. प्रोफाइल के मुताबिक उसे 10 साल से भी ज्यादा का अनुभव है.
उसके पास डायरेक्ट सेल्स और रियल एस्टेट इंडस्ट्री में काम करने का अनुभव है. प्रॉपर्टी और रिटेल में प्रबंधन पदों पर काम कर चुकी है. वह अपने आप को एक अनुभवी सेल्स नेगोशिएटर बताती है.