कौन है नौकरशाह अर्चना? जिसने 300 करोड़ की संपत्ति के लिए ली ससुर की जान
महाराष्ट्र की नागपुर पुलिस ने हाल ही में हुए हिट एंड रन मामले में बड़ा खुलासा किया है.
पुलिस जांच में पता चला है कि बहू ने अपने ससुर की हत्या 300 करोड़ की संपत्ति के लालच मे करवा दी.
बहू ने अपने ससुर को मारने की साजिश रची थी और इसके लिए एक सुपारी किलर से संपर्क किया था. इसके बाद सुपारी किलर ने ससुर को कार से टक्कर मार दी थी, जिससे उनकी जान चली गई.
व्यवसायी पुरुषोत्तम पुट्टेवार को बीते 22 मई को नागपुर के बालाजी नगरी में एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी थी.
इस मामले में HIT and RUN का केस दर्ज करने के बाद चालक को कार सहित छोड़ दिया गया था, लेकिन एक शीर्ष पुलिस अधिकारी के हस्तक्षेप से इस केस में विस्तृत जांच को बढ़ावा मिला.
जांच के बाद पता चला कि मामले में आरोपी बहू अर्चना पुट्टेवार ने अपने ससुर की हत्या के लिए सुपारी किलर को एक करोड़ रुपये देने का वादा किया था.
बीते 11 जून को पुलिस ने टाउन प्लानिंग विभाग की सहायक निदेशक अर्चना पुट्टेवार को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया. साथ ही उनके सहयोगियों - माइक्रो स्मॉल मीडिया एंटरप्राइजेज के निदेशक प्रशांत पारलेवार और चार अन्य को भी पकड़ा गया.
मामले में गिरफ्तार किए गए अन्य लोगों की पहचान संदिग्ध कॉन्ट्रैक्ट किलर नीरज ईश्वर निमजे (30 वर्ष), सचिन मोहन धार्मिक (29 वर्ष) और पारिवारिक ड्राइवर सार्थक बागड़े (29 वर्ष) के रूप में की गई है.
एक अन्य आरोपी पायल नागेश्वर (28 वर्ष) मुख्य आरोपी की निजी सहायक हैं. पुलिस ने बताया कि आरोपियों का मकसद व्यवसायी की 300 करोड़ रुपये की संपत्ति पर कब्जा करना था.