कनाडाई प्रधानमंत्री Justin Trudeau द्वारा खालिस्तान समर्थकों के पक्ष में बयान आने के बाद भारत-कनाडा के बीच टेंशन बढ़ गई है. 

इस बीच कनाडा में पंजाबी सिंगर शुभनीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर भारत का विवादित नक्शा शेयर करके इंटरनेट पर बवाल मचा दिया है. जिसके बाद फैंस, सेलेब्स और कई कंपनीज सिंगर को लेकर अपनी भड़ास निकाल रही हैं. 

इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली ने भी शुभनीत को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है. ऐसे में यहां जानते हैं कि शुभनीत कौन है, जिसे लेकर हर तरफ इतना विवाद हो रहा है. 

बता दें कि पंजाबी सिंगर शुभनीत को शुभ भी कहते हैं. वो 26 साल का है. कम उम्र में उसने अपनी सिंगिंग से यंगस्टर्स के बीच पहचान बना ली.

सिंगर शुभनीत ने 2021 में Irman Thiara के साथ 'Don’t Look' से अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद उसका 'We Rollin' गाना आया, जो हिट हो गया.

शुभनीत को OG, Elevated और Cheques जैसे गानों के लिए भी जाना जाता है. उसके गानों में गन, गैंग, कार और जाट लाइफ जैसी चीजें भर-भर कर देखने को मिलती हैं.

गन, गैंग, कार और जाट लाइफ पर फिल्माए गए गानों के जरिए शुभनीत ने अपनी पहचान बनाई. 2023 में अपने एल्बम 'Still Rollin' से हो—हल्ला मचा दिया.

'Still Rollin' को Billboard Canadian Albums Charts में 16वीं रैंक दी गई. वो सोशल मीडिया पर भी एक्टिव है और वहां भी अपने गानों का प्रमोशन करते नजर आया.

विराट कोहली के अनफॉलो करने के बाद अब इंस्टाग्राम पर शुभनीत को सिर्फ 4 सेलेब्स फॉलो करते हैं. जिनमें रणवीर सिंह, हानिया आमिर, हरनाज कौर संधू और हार्डी संधू का नाम शामिल है.