Geert Wilders कौन हैं, जिनके चुनाव जीतने पर मुस्लिम देशों में मची खलबली
क्या आपने गीर्ट वाइल्डर्स का नाम सुना है? उनके कारण इस्लामिक देशों में हलचल मच गई है
बता दें कि गीर्ट वाइल्डर्स (Geert Wilders) यूरोप के एक छोटे-से देश के रहने वाले हैं
Geert Wilders ने नीदरलैंड का चुनाव जीता है
Geert Wilders की छवि इस्लाम-विरोधी नेता के रूप में हैं और वो गैर-मुस्लिमों में खासा पसंद किए जा रहे हैं
गीर्ट वाइल्डर्स कई मौकों पर हिंदू और हिंदुस्तान का सपोर्ट कर चुके हैं
गीर्ट वाइल्डर्स ने pakistan को आतंकी देश कहा था; उन्होंने कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने पर भारत का समर्थन किया
भारत में पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी पर किया था नुपुर शर्मा का समर्थन
गीर्ट वाइल्डर्स ने नुपुर शर्मा को हीरो करार दिया था
उदयपुर घटना के लिए उन्होंने कट्टरपंथी असहिष्णु जिहादी मुसलमान जिम्मेदार बताया था