Isreal Hamas War: कौन था आतंकी जमाल मूसा? जिसे इजरायल ने किया ढेर
इजरायल आज हमास के खिलाफ युद्ध के 31वें दिन खूंखार हमले कर रहा है.
इजरायल ने आज गाजा पर जबरदस्त बमबारी की है और गाजा के शाती शरणार्थी शिविर को टारगेट किया है.
इजरायल डिफेंस फोर्स का दावा है कि उसने 24 घंटे में 450 से ज्यादा ठिकाने ध्वस्त किए हैं.
इजरायल का दावा है कि हमास के प्रमुख कमांडर जमाल मूसा को भी मार गिराया है.
जमाल मूसा हमास का एक अहम कमांडर था जो कि इजरायल के खिलाफ हमलों की प्लानिंग करता था.
जानकारी के मुताबिक इस युद्ध में अब तक 9770 लोगों की मौत हुई है.
दूसरी ओर इजरायल में भी 1400 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.
इजरायली पीएम बेंजमिन नेतन्याहू का कहना है कि जंग जीतने तक अब इजरायल हमले बंद नहीं करेगा.