कौन हैं कल्पना सोरेन जिन्हे कहा जा रहा ‘झारखंड की राबड़ी’?

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने प्रवर्तन निदेशालय के अधिकारियों के खिलाफ  SC/ST एक्ट के तहत FIR दर्ज कराई है. 

ईडी ने हेमंत सोरेन से जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ शुरू कर दी है.

मुख्यमंत्री के अलावा भी एक नाम खबरों में छाया हुआ है, और वह नाम है सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का. 

ऐसा माना जा रहा है कि झारखंड में एक बड़ा सत्ता परिवर्तन होने वाला है और हेमंत सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बना सकते हैं.

सीएम के घर के बाहर हलचल तेज है. हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की संभावनाएं प्रबल हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि सोरेन अपनी पत्नी कल्पना को सीएम बना सकते हैं. 

हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन किसी राजनीतिक पृष्ठभूमि से नहीं हैं और मूल रूप से ओडिशा के मयूरभंज जिले की रहने वाली हैं. 

हालांकि, कल्पना का जन्म रांची में हुआ था. कल्पना सोरेन ने अपनी ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई रांची से ही पूरी की है. 

हेमंत सोरेन और कल्पना की अरेंज मैरिज 7 फरवरी 2006 को हुई थी. जानकार बतातें हैं कि हेमंत सोरेन शादी के बाद से सफलता की सीढ़ी चढ़ रहे हैं. 

कल्पना और हेंमत सोरेंन के दो बच्चे हैं, जिनका नाम निखिल और अंश है. कल्पना के पिता एक बिजनेसमैन हैं और उनकी मां एक गृहिणी हैं. 

कल्पना बिजनेस और चैरिटी के काम से जुड़ी हैं.  कल्पना सोरेन कथित तौर पर एक स्कूल चलाती हैं और जैविक खेती से जुड़ी हैं.