आखिर कौन है केजरीवाल के दामाद? जिनकी शादी में नाचते दिखे CM
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी बीते दिन संपन्न हो गई है. हर्षिता की शादी दिल्ली में हुई और उनके पति का नाम संभव जैन है.
हर्षिता और संभव की शादी तो हो गई है अब 20 अप्रैल को रिसेप्शन पार्टी है. शादी में कुछ खास लोगों को ही बुलाया गया था.
सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल के डांस का भी वीडियो वायरल हो रहा था जो हर्षिता की सगाई के दिन का था. चलिए जान लेते हैं कि कौन हैं एक्स सीएम के दामाद और वो क्या करते हैं?
tweeload_clz3k8a1
tweeload_clz3k8a1
अरविंद केजरीवाल के दामाद का नाम संभव जैन है जो आईआईटी दिल्ली से ग्रेजुएट हैं. आज के समय में वो एक जानी मानी कंपमी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर कार्यरत हैं.
संभव ने हर्षिता के साथ मिलकर एक नया स्टार्टअप भी शुरू किया है, जिससे पता चलता है कि दोनों के बीच का बॉन्ड कितना अच्छा है.
संभव ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी कंपनी का नाम ‘Intract’ है.
वहीं संभव जैन ने ये भी बताया था कि अपनी कंपनी स्टार्ट करने से पहले उन्होंने ‘ब्लैकस्टोन’ जो एक बड़ी कंपनी है जिसका मार्केट कैपिटल 158.90 बिलियन यूएस डॉलर है में काम किया था.
दरअसल हर्षिता और संभव एक ही कॉलेज में पढ़ते थे. दोनों IIT दिल्ली के स्टुडेंट रह चुके हैं जहां से उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग पूरी की थी.
दोनों कॉलेज के दिनों में ही अच्छे दोस्त थे और एक दूसरे के करीब भी थे. इस दोस्ती को शादी का नाम मिला और 17 अप्रैल को दिल्ली के 5 स्टार होटल में सगाई हुई. और 18 अप्रैल को शादी.