कौन हैं किंजा लेली? जो बनीं दुनिया की पहली मिस AI, देखकर खा जाएंगे धोखा
फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवार्ड्स ने अपने पहली मिस AI वर्ल्ड ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विजेता को चुन लिया है. इस अवॉर्ड की विजेता मोरक्को की किंजा लेली बनी है.
किंजा ने यह ताज कुल 1,500 कंप्यूटर जनरेटेड महिलाओं को पछाड़ते हुए अपने नाम किया है.
किंजा लेली एक कंप्यूटर जनरेटेड मोरक्कन इंफ्लूएंसर है. उन्हें फैनव्यू वर्ल्ड AI क्रिएटर अवॉर्ड से नवाजा गया है.
इसके अलावा उन्हें 20,000 डॉलर यानी 16 लाख का कैश प्राइज भी मिला है.
' द मेल' से बातचीत करते हुए जजों ने बताया कि वह किंजा की एडवांस टेक्नोलॉजी और आकर्षक पर्सनैलिटी से काफी ज्यादा प्रभावित थे.
इस पुरस्कार को स्वीकारते हुए किंजा ने कहा,' मिस AI अवॉर्ड को जीतकर मुझे AI टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने में अपना काम जारी रखने की और भी ज्यादा प्रेरणा मिली है.
एडवांस टेक्नोलॉजी से भरपूर किंजा के इंस्टाग्राम पर 190,000 के करीब फॉलोवर्स हैं.
वह 7 भाषाओं को अच्छे से बोल सकती हैं और अपने प्रशंसकों को वास्तविक समय में जवाब देने की अनुमति देती है.
केन्जा का कहना है कि मेरा लक्ष्य अपनी प्रसिद्धि का उपयोग करके महिलाओं को सशक्त बनाना, पर्यावरण की रक्षा करना और एआई के बारे में सकारात्मक जागरूकता फैलाना है.