संसद में नेता प्रतिपक्ष किसको बनाया जाता है? राहुल गांधी के नाम की हो रही चर्चा

लोकसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद आज दिल्ली में कांग्रेस कार्यसमिति की दिल्ली में बैठक हो रही है. 

इस बैठक में तमाम नवनिर्वाचित सांसद हिस्सा ले रहे हैं. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे सीडब्ल्यूसी की बैठक में पहुंच गए हैं. 

अधिकांश सांसद चाहते हैं कि इस बार राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी निभाएं.

कांग्रेस ने इस चुनाव में 99 सीटें जीती हैं और नेता प्रतिपक्ष बनने के लिए सबसे बड़े विपक्षी दल के पास कम से कम कुल सीटों की संख्या 10% यानी 55 सीट होनी चाहिए. 

अब इस पद के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है.  

ऐसे में अब एक सवाल उठ रहा है कि संसद में नेता प्रतिपक्ष किसको बनाया जाता है? 

दरअसल नेता प्रतिपक्ष, जिसे लीडर ऑफ अपोजिशन भी कहा जाता है, वह नेता होता है जो विपक्ष में बैठता है.

जानकारी के अनुसार यह पद उसी दल के एक सांसद को दिया जाता है, जिसके पास सदन की कुल सीटों का कम से कम 10 प्रतिशत यानी 55 सीटें होनी चाहिए.

लेकिन यदि विपक्ष के किसी भी दल के पास कुल सीटों का 10 प्रतिशत नहीं होता है, तो उस स्थिति में सदन में कोई नेता प्रतिपक्ष नहीं होता है.