कौन हैं मोहम्मद मोखबर? जो संभालेंगे ईरान के राष्ट्रपति की कमान!

हेलीकॉप्टर क्रैश होने के बाद ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की मौत हो गई है. 

ईरानी अधिकारियों के हवाले से इस बात की पुष्टि कर दी है कि रईसी और ईरानी विदेश मंत्री दोनों हादसे में मारे जा चुके हैं. 

हेलीकॉप्टर में सवार इन दोनों के अलावा सात और लोग सवार थे.ऐसे में हेलीकॉप्टर के मलबे को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है विमान में सवार कोई भीं जिंदा नहीं बचा होगा.

इस बीच ईरान में आवाज उठने लगी है कि रईसी के बाद ईरान का अगला राष्ट्रपति कौन होगा?

इब्राहिम रईसी की हवाई यात्रा के दौरान मौत के बाद मोहमद मुखबिर को ईरान का अगला राष्ट्रपति बनाया जा सकता है.

मुखबिर ईरान के मौजूदा उपराष्ट्रपति है. राष्ट्रपति की रेस में वो सबसे आगे हैं.

ईरान में प्रथम उपराष्ट्रपति का पद निर्वाचित नहीं, बल्कि एक नियुक्त पद है, यानी इसके लिए चुनाव नहीं होते, बल्कि राष्ट्रपति खुद अपने सहयोगी को नियुक्त करते हैं.

रईसी ने भी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद अगस्त 2021 में मोखबर को प्रथम उपराष्ट्रपति नियुक्त किया था.

संविधान में हुए इस संशोधन के बाद से मोखबर प्रथम उपराष्ट्रपति का पद संभालने वाले सातवें व्यक्ति हैं.