कौन हैं पुतिन के पूर्व बॉडीगार्ड ड्यूमिन, जो बन सकते हैं उनके उत्तराधिकारी...

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पांचवीं बा राष्ट्रपति बनने के बाद सवाल उठ रहा था कि उनके बाद कौन उनका उत्तराधिकारी बनेगा.

इस दौरान पुतिन ने अपने पूर्व बॉडी गार्ड को बड़ा पद उसके उत्तराधिकारी बनने की अटकलों को तेज कर दिया है.

बुधवार को रूसी राष्ट्रपति ने अपने पूर्व बॉडी गार्ड एलेक्सी ड्यूमिन को सलाहकार राज्य परिषद का सचिव नियुक्त किया है.

इस कदम से अब उनके रूसी राष्ट्रपति पद की क्षमता की अटकलें तेज हो गई हैं. पुतिन फिर छह वर्षों के लिए राष्ट्रपति चुने गए हैं.

51 साल के ड्यूमिन को उन्होंने रक्षा उद्योग की देखरेख का काम सौंपा है. इससे वह मॉस्को और सत्ता के केंद्र के करीब पहुंच गए हैं.

इसको लेकर बुधवार को क्रेमलिन की वेबसाइट पर एक आदेश भी प्रकाशित किया गया है.

वहीं, पुतिन के समर्थक और सलाहकार रहे सर्गेई मार्कोव ने कहा कि रूस में ड्यूमिन की नियुक्ति की चर्चा काफी तेज है.

ड्यूमिन का जन्म 1972 को कुर्स्क (पश्चिमी रूस) में हुआ था. उनका एक बेटा है. 1995 में वह फेडरल गार्ड्स सर्विस (FSO) में शामिल हुए थे.

1999 से ड्यूमिन ने पुतिन के पहले और दूसरे कार्यकाल के दौरान बॉडी गार्ड के रूप में काम किया.