एक आलीशान फ्लैट इन दिनों सुर्खियों में है. इस फ्लैट की कीमत ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के प‍िछले सभी र‍िकॉर्ड को तोड़ दिए है

ये गुड़गांव के गोल्फ कोर्स रोड इलाके में स्थित DLF Camellias में ये लग्जरी पेंटहाउस 190 करोड़ रुपये में बेचा गया है.

इस फ्लैट को खरीदने वाले ने रजिस्ट्री के तौर पर 13 करोड़ रुपये रजिस्ट्री के तौर पर चुकाए हैं. साथ ही यह देश के सबसे महंगे अपार्टमेंट में से एक बन गया है.  

आपको बता दें 16,290 वर्ग फीट वाला यह पेंटहाउस इंफो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्‍टर ऋषि पार्टी (Rishi Parti) ने खरीदा है.

ऋषि परती गुरुग्राम में ₹190 करोड़ का आलीशान पेंटहाउस खरीदने के बाद लोग उनके बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक हैं. 

कौन है ऋषि पारती ऋषि पारती उन कारोबारियों में से एक है, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपना कारोबार शुरू कर दिया. आज उनकी कंपनी में 150 स्टाफ हैं और उनकी कंपनी 15 देशों में टेक सर्विस देती है. 

ऋषि पारती गुड़गांव के बड़े ब‍िजनेसमैन हैं. वह इन्फो-एक्स सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी के अलावा तीन कंपनियों के डायरेक्टर हैं. 

24 साल की उम्र में ऋषि ने इंफो-एक्स कंपनी की शुरुआत की थी. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपने दोस्‍तों के साथ मिलकर 2001 में कंपनी को शुरू क‍िया था.

क्या होता है पेंटहाउस पेंटहाउस का मतलब होता है ऐसा फ्लैट, अपार्टमेंट जो एक बड़ी सी इमारत के टॉप पर बना होता है. पेंटहाउस में इमारत के टॉप पर आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट बने होते हैं. 

यह एक बिल्डिंग में सबसे टॉप का फ्लोर होता है. पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही पेंटहाउस बन सकते हैं. जिसकी वजह से इसकी कीमत आम तौर पर फ्लैट और घरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.