कौन है ऋषि पारती ऋषि पारती उन कारोबारियों में से एक है, जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में अपना कारोबार शुरू कर दिया. आज उनकी कंपनी में 150 स्टाफ हैं और उनकी कंपनी 15 देशों में टेक सर्विस देती है.
24 साल की उम्र में ऋषि ने इंफो-एक्स कंपनी की शुरुआत की थी. उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार उन्होंने अपने दोस्तों के साथ मिलकर 2001 में कंपनी को शुरू किया था.
क्या होता है पेंटहाउस पेंटहाउस का मतलब होता है ऐसा फ्लैट, अपार्टमेंट जो एक बड़ी सी इमारत के टॉप पर बना होता है. पेंटहाउस में इमारत के टॉप पर आरामदायक बड़े-बड़े कमरों का फ्लैट बने होते हैं.
यह एक बिल्डिंग में सबसे टॉप का फ्लोर होता है. पूरी बिल्डिंग में सिर्फ एक ही पेंटहाउस बन सकते हैं. जिसकी वजह से इसकी कीमत आम तौर पर फ्लैट और घरों के मुकाबले काफी ज्यादा होती है.