इस आईपीओ की शानदार लिस्टिंग हुई. IPO से कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्ट सौरभ गाडगिल (Saurabh Gadgil) की कुल संपत्ति में भी बड़ा इजाफा हुआ है.
MBA की डिग्री पुणे के सिम्बायोसिस यूनिवर्सिटी से पूरी करने के बाद उन्होंने कंपनी के साथ काम करना शुरू किया. वे चेस के अच्छे खिलाड़ी हैं और फिलॉसफी भी बहुत स्पेशल है.
संस्थापक के परपोते अनंत गाडगिल ने 1958 में इस बिजनेस को पुणे ट्रांसफर किया और PN Gadgil & Co की स्थापना की, जबकि सांगली शाखा परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा चलाई जाती रही.
2012 में सौरभ गाडगिल ने इसे एक प्राइवेट कंपनी में तब्दील किया और 2023 में इसे शेयर बाजार में लिस्ट कराने का काम किया. इसमें 1,100 करोड़ रुपये जुटाए.
गाडगिल ने अलग-अलग ग्राहक वर्गों के लिए नए सब-ब्रांड्स लॉन्च किए, नई शाखाएं खोलीं, ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म की शुरुआत की और ग्राहकों के लिए ‘पे-लेटर’ जैसे विकल्प दिए.
इसके साथ ही, बॉलीवुड सितारों माधुरी दीक्षित, रवीना टंडन और सलमान खान को ब्रांड एम्बेसडर बनाया, जो महाराष्ट्र में उनकी 48 शाखाओं को प्रमोट कर रहे हैं.