बांग्लादेश का मुद्दा दुनिया भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रधानमंत्री शेख हसीना ने अपने पद से इस्तीफा देकर देश भी छोड़ दिया है और अभी भारत में हैं.
इसी बीच शेख हसीना की बेटी भारत में ही रहती है और एक बड़े ऑर्गेनाइजेशन में काम करती हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
बांग्लादेश की पूर्व पीएम शेख हसीना की 52 वर्षीय बेटी साइमा दिल्ली में रहती हैं. उनका पूरा नाम साइमा वाजेद है
साइमा WHO के दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मुख्यालय में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र के निदेशक का पदभार संभाल रही हैं.
सायमा को जिनेवा, स्विट्जरलैंड में WHO के कार्यकारी बोर्ड द्वारा नियुक्त किया गया था.
दिल्ली में बैठकर शेख हसीना की बेटी सायमा 11 देश में इंटरनेशनल हेल्थ वर्क को संभालती हैं.
इससे पहले वह मानसिक स्वास्थ्य और ऑटिज्म पर WHO के महादेशक की एडवाइजर के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.
खास बात यह है कि सायमा का बचपन दिल्ली में ही बीता है. जब उनकी मां निर्वासन के समय भारत में रहा करती थीं.
शेख हसीना की बेटी सायमा वाजेद के पति खांडेकर मसूर हुसैन मीतू बांग्लादेश के ही एक पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते हैं.
साइम वाजेद ने बैरी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन किया है और वह स्कूल मनोवैज्ञानिक भी हैं.