बुर्ज खलीफा दुबई रेत पर बसा है और रेत पर बनने से इमारत धसक सकती थी, इस वजह से इस इमारत को इंजीनियरिंग के नजरिए से भी अनोखा माना जाता है.
बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2,716.5 फीट) है और इसमें 163 मंजिलें हैं और इसे आधिकारिक तौर पर जनवरी 2010 में खोला गया था.
इसके अलावा बुर्ज खलीफा के नाम 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं, जिसमें सबसे ऊंची इमारत से लेकर सबसे ऊंचाई तक जाने वाली लिफ्ट का भी रिकॉर्ड शामिल है.
हालांकि, इस बिल्डिंग को 3 कंपनियों ने मिलकर बनाया है, जिसमें साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग सी एंड टी, बेल्जियम की बीसिक्स और संयुक्त अरब अमीरात की अरबटेक शामिल हैं.