दुबई का जिक्र होते ही लोगों के दिमाग में सबसे पहला नाम बुर्ज खलीफा का आता है.

यह अद्भुत इमारत बुर्ज खलीफा  अपनी बहुत ज्यादा ऊंचाई और यूनीक डिजाइन के लिए जानी जाती है. 

बुर्ज खलीफा दुबई रेत पर बसा है और रेत पर बनने से इमारत धसक सकती थी, इस वजह से इस इमारत को इंजीनियरिंग के नजरिए से भी अनोखा माना जाता है.

बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर (2,716.5 फीट) है और इसमें 163 मंजिलें हैं और इसे आधिकारिक तौर पर जनवरी 2010 में खोला गया था.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गगनचुंबी इमारत का मालिक कौन है और इसे किस कंपनी ने बनाया है?

ब्रिटैनिका के अनुसार जनवरी 2004 ये दुनिया की सबसे ऊंची इमारत का निर्माण कार्य शुरू हुआ था.

इसके अलावा बुर्ज खलीफा के नाम 8 वर्ल्ड रिकॉर्ड भी हैं, जिसमें सबसे ऊंची इमारत से लेकर सबसे ऊंचाई तक जाने वाली लिफ्ट का भी रिकॉर्ड शामिल है.

बुर्ज खलीफा का मालिक Emaar Properties है, जिसके अध्यक्ष मोहम्मद अलबर (Mohamed Alabbar) हैं. 

हालांकि, इस बिल्डिंग को 3 कंपनियों ने मिलकर बनाया है, जिसमें साउथ कोरिया की दिग्गज कंपनी सैमसंग सी एंड टी, बेल्जियम की बीसिक्स और संयुक्त अरब अमीरात की अरबटेक शामिल हैं.

बुर्ज खलीफा को पर्यावरण के नजरिए से भी बनाया गया है. हर साल इमारत में 15 मिलियन गैलन पानी सस्टेनबल तरीके से जुटाया जाता है.