कौन है दुनिया की सबसे बेस्ट Whisky बनाने वाली कंपनी के मालिक? यहां जानें
शराब शौकीनों के लिए खुशखबरी है. दरअसल, भारत में बनी व्हिस्की को दुनिया की सबसे बेस्ट व्हिस्की का ख़िताब मिला है.
जी हां, अमृत डिस्टिलरीज को ‘दुनिया की सबसे अच्छी व्हिस्की’ के खिताब से नवाजा गया है.
लंदन में 2024 इंटरनेशनल स्पिरिट्स चैलेंज में अमृत डिस्टिलरीज की जीत भारत की स्पिरिट्स इंडस्ट्री के लिए महत्वपूर्ण पल था.
इस चैलेंज के 29वें संस्करण में दुनियाभर के टॉप व्हिस्की ब्रांड शामिल थे.
इनमें स्कॉटलैंड, आयरलैंड और जापान के नाम प्रमुख थे लेकिन खिताब भारत के हाथ लगा.
ऐसे में आइए जानते हैं इस व्हिस्की ब्रांड को बनाने वाला मालिक कौन है?
अमृत भारत की पहली सिंगल माल्ट व्हिस्की है. आज देश-विदेश में यह मशहूर है.
इस ब्रांड को आजादी के बाद 1948 में जेएन राधाकृष्ण राव जगदाले ने शुरू किया था.
उनके बेटे नीलकंठ जगदाले ने इसे आगे बढ़ाया. अमृत डिस्टिलरीज शुरुआत में इंडियन मेड फॉरेन लिकर (IMFL) बनाती थी.
यह ज्यादातर कर्नाटक और केरल के कैंटीन स्टोर्स को सप्लाई होती थी. आज जो मुख्य डिस्टिलरी है, वह 1987 में बनी. यह कंबीपुरा में है और चार एकड़ में फैली है.
1976 में जेएन राव जगदाले का निधन हो गया था. उनके बाद उनके बेटे नीलकंठ राव जगदाले ने कंपनी की कमान संभाली. वह कंपनी के सीएमडी बने.
उनके नेतृत्व में अमृत डिस्टिलरीज ने नया मुकाम हासिल किया है. कंपनी ने बहुत तरक्की की और इंडस्ट्री में बड़ा नाम कमाया.