वेटिकन की बागडोर संभालने और पोप की अंगूठी तोड़ने वाला शख्स कौन? जानें
पोप फ्रांसिस के निधन की खबर से पूरी दुनिया में शोक की लहर फैल गई है. जिसके बाद भारत ने 22 से 24 अप्रैल तक तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की है.
कहा जा रहा था कि पोप फ्रांसिस की तबीयत पिछले कुछ समय से ठीक नहीं थी. उन्हें निमोनिया का डबल अटैक आया था जिसके चलते वे कई दिनों तक ICU में भर्ती रहे.
अब जब पोप नहीं रहे तो लोगों के मन में कई सारे सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वेटिकन की जिम्मेदारी कौन संभालेगा? तो चलिए हम आपको बताते हैं.
बता दें कि वेटिकन सिटी की बागदौर फिलहाल आयारिश-अमेरिकन कार्डिनल केविन फैरल के हाथ में है. यही वो शख्स हैं जिन्होंने सबसे पहले पोप फ्रांसिस के निधन की आधिकारिक पष्टि की थी.
कार्डिनल केविन फैरल वेटिकन के एक बेहद अहम पद कैमरलेन्गो की भूमिका निभा रहे हैं. कैमरलेन्गो यह वही व्यक्ति होता है जो पोप के निधन के बाद वेटिकन की पूरी जिम्मेदारी संभालता है.
उन्हें साल 2019 में खुद पोप फ्रांसिस ने इस पद पर नियुक्त किया था. अब नए पोप के चयन तक वेटिकन के सभी प्रशासनिक फैसलों की निगरानी उन्हीं के हाथ में है.
77 वर्षीय कार्डिनल फैरेल का जन्म 2 सितम्बर 1947 को डबलिन में हुआ था. उन्होंने 1966 में लीजियोनरीज ऑफ क्राइस्ट धार्मिक संघ में प्रवेश किया और 1978 में मैक्सिकन-आधारित संघ के लिए पुजारी नियुक्त किए गए.
उन्होंने कई पैरिशों में काम किया, लेकिन आर्चडायोसिस में पुस्तकों की बढ़ती जिम्मेदारी भी संभाली.
इस बीच उन्हें अब एक और जिम्मेदारी संभालना पड़ेगा जिसमें वो पोप की अंगूठी और आधिकारिक सील को नष्ट करेंगे ताकि उनका कोई दुरुपयोग न कर सके.