जेडी वेंस की पत्नी का भारत से है ये खास रिश्ता, आप भी जानकर हो जाएंगे खुश
अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस (JD Vance), उनकी पत्नी उषा वेंस और तीन बच्चे भारत की चार दिवसीय यात्रा पर दिल्ली पहुंच गए हैं.
उपराष्ट्रपति जेडी वेंस को एयरपोर्ट पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. वे आज प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात करेंगे. उपराष्ट्रपति वेंस अपने परिवार के साथ अक्षरधाम मंदिर दर्शन के लिए जाएंगे.
बता दें कि जेडी वेंस के बारे में पहले से ही बहुत सारी चीजें पता है लेकिन क्या आप जानते हैं अमेरिकी उपराष्ट्रपति की पत्नी उषा वेंस कौन है और उनका भारत से क्या खास कनेक्शन है?
जेडी वेंस की पत्नी उषा वेंस भारतीय मूल की पहली सेकंड लेडी हैं और वेंस के पद संभालने के बाद से वह लगातार चर्चा में हैं.
उषा अमेरिका के सैन डिएगो में पैदा हुई हैं. वेंस भारतीय अप्रवासी माता-पिता की बेटी हैं. उनके पिता IIT मद्रास के एलुमनाई हैं और उनकी मां एक मॉलिक्यूलर बायोलॉजिस्ट हैं.
उषा और जेडी वेंस ने हिंदू-रीति-रिवाजों से शादी की है. अब उनके तीन बच्चे हैं. उषा और जेडी वेंस के दो बेटे हैं जिनके नाम इवान और विवेक हैं और एक बेटी है जिसका नाम मिराबेल है.
उषा ने कैलिफोर्निया के सैन डिएगो में माउंट कार्मेल हाई स्कूल से पढ़ाई की और बाद में येल लॉ स्कूल से कानून की डिग्री हासिल की.
जेडी वेंस और उषा चिलुकुरी दोनों का बैकग्राउंड बिल्कुल अगल है.
जेडी वेंस आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आते हैं और उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.