कौन हैं यूपी की नैन्सी त्यागी? जिन्होंने कान्स में पहना खुद डिजाइन किया हुआ गाउन
77वां कान फिल्म फेस्टिवल इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है. इवेंट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
इस बीच यूपी की सोशल मीडिया फैशन सेंसेशन नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा है.
कमाल की बता यह है कि उन्होंने इस फेस्टिवल पर खुद का डिजाइन किया हुआ आउटफिट कैरी किया है, जो कि 20 किलो का है.
बागपत जिले के बरनवा गांव में जन्मी नैन्सी त्यागी अपने यूनिक स्टाइल और इनोवेटिव डिजाइन के लिए जानी जाती हैं.
नैन्सी त्यागी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2024 में पहनने के लिए पिंक कलर का फ्रिल गाउन तैयार किया.
यह आउटफिट न केवल उनकी पर्सनल स्टाइल को बल्कि फैशन इंडस्ट्री में इनोवेटर के रूप में उनकी जर्नी को भी दर्शाती है.
नैन्सी ने अपने इंस्टाग्राम पर रेड कार्पेट पर अपनी वॉक की फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं.
नैन्सी ने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, “77वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में नए कलाकार के रूप में रेड कार्पेट पर कदम रखना अद्भुत था.
उन्होंने लिखा कि मैंने इस पिंक गाउन को बनाने में दिन-रात एक कर दिए, जिसमें 30 दिन लग गए. इसमें 1,000 मीटर कपड़ा लगा है और इसका वजन 20 किलो से अधिक है.
नैनेसी ने कहा कि मेरी जर्नी मुश्किल रही, लेकिन हर पल कीमती था. मैं आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए आभारी हूं.