हिंदुओं में प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर के प्रसाद के लड्डूओं में डाले जाने वाले घी में जानवरों की चर्बी मिली होने की खबरें आ रही हैं, केंद्र सरकार इस मामले की जांच कराएगी.
तिरुमाला-तिरुपति नाम की प्रबंधन समिति ने 1951 तक तिरुपति मंदिर की देख-रेख की, अब यह मंदिर तिरुमला तिरुपती देवस्थानम (टीटीडी) द्वारा संचालित है, जो आंध्र प्रदेश सरकार के अधीन आता है.
पिछले दिनों राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (NDDB) के तहत सेंटर फॉर एनालिसिस एंड लर्निंग इन लाइव स्टॉक एंड फूड लैब की रिपोर्ट में हुए खुलासे में यह बात सामने आई है कि तिरुपति मंदिर में भगवान को चढ़ाए जाने वाले प्रसाद में पशु-चर्बी का इस्तेमाल किया जा रहा है.