कौन थे जॉन डी रॉकफेलर? जिन्होंने अपने टैलेंट से अरबपति बन रचा इतिहास

राजा-महाराजाओं से परे कोई व्यक्ति अगर अपने टैलेंट से अरबपति बने तो वह कुछ खास ही होगा. 

रॉकफेलर ऐसे ही व्यक्ति थे जिन्हें आधुनिक दुनिया का पहला अरबपति कहा जाता है. 

बचपन से ही वो अपने खर्चों के हिसाब रखते थे इसलिए उन्हें बुककीपिंग का काम बहुत पसंद था. 

जॉन ने मौरिस बी. क्लार्क के साथ मिल कर अपना खुद का काम शुरु किया जिसमें वो भूसा, अनाज, मांस-मच्छी और भी कई तरह की चीजों की दलाली कर उससे पैसा कमाने लगे. 

बुककीपर और कमीशन मर्चेंट के काम के बाद क्लार्क और जॉन ने सैमयुल एंड्रयू के साथ पार्टनरशिप की और ऑयल रिफाईनिंग के काम में कदम रखा. 

साल 1870 के जनवरी महीने में स्टैंडर्ड ऑयल कंपनी की स्थापना होती है और यहां से शुरु होती है जॉन डेविसन रॉकफेलर की सक्सेस की कहानी.

साल 1913 में रॉकफेलर के पास करीब 900 मिलियन डॉलर की संपत्ति थी और ये उस समय के अमेरिका की जीडीपी के करीब 3 फीसदी हिस्से से भी ज्यादा था. 

साल 1916 में रॉकफेलर को दुनिया का पहला अरबपति घोषित कर दिया गया. 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रॉकफेलर के परिवार की संपत्ति 2020 तक 8.4 बिलियन डॉलर थी. यह संपत्ति 70 से अधिक उत्तराधिकारियों के बीच बंटी हुई है.