मुगल बादशाह शाहजहां को राजसी क़िलों और इमारतों के प्रति उनके प्रेम के लिए जाना जाता है. उन्होंने अपने शासनकाल के दौरान देशभर में कई क़िले बनवाए थे.
वहीं दिल्ली स्थित ‘लाल क़िले’ के निर्माण का आदेश शाहजहां ने तब दिया था जब 12 मई, 1638 को उन्होंने अपनी राजधानी को ‘आगरा’ से ‘दिल्ली’ स्थानांतरित करने का निर्णय लिया था.
शाहजहां के शासनकाल (1580-1649) के दौरान उस्ताद अहमद लाहौरी मुख्य वास्तुकार हुआ करते थे. शाहजहां ने उन्हें सम्राट ‘नादिर-उल-असर’ की डिग्री दी थी.