कौन थे आवाज के जादूगर Ameen Sayani? जानें 

आजाव के जादूगर कहे जानें वाले अमीन सयानी का 91 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है

इस बात की पुष्टि अमीन सयानी के बेटे रजिल सयानी ने की है

अमीन रेडियो पर आने वाले शो गीतमाला को होस्ट करते थे

सयानी की आवाज ही थी जिसने उन्हें लोगों के बीच इतना पॉपुलर कर दिया की लोग रेडियो के आगे बैठकर उनके शो का इंतजार करते थे।

ऑल इंडिया रेडियो के मशहूर अनाउंसर अमीन सयानी बचपन से ही साहित्य की दुनिया से जुड़े रहे हैं, इसका कारण हैं उनका परिवार।

अमीन की माता जी रहबर नामक समाचार पत्र निकालती थीं. वहीं उनके भाई हामिद सयानी भी रेडियो अनाउंसर थे

अमीन ने भी 1952 में रेडियो सीलोन से अपने करियर की शुरुआत की

21 दिसंबर, 1932 को मुंबई में जन्मे अमीन सयानी रेडियो की दुनिया के सुपरस्टार थे

अमीन का परिचय रेडियो की दुनिया से उनके भाई हामिद सयानी ने करवाया था

अमीन ने अपने करियर की शुरुआत में इंग्लिश प्रोग्राम किए थे

वहीं ऑल इंडिया रेडियो को घर-घर में पॉपुलर करने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो वो नाम है अमीन सयानी