इजरायल-हमास जंग के बीच इजरायल क्यों जाना चाहते हैं यूपी के 248 लोग
इजरायल और आतंकी संगठन हमास में जारी युद्ध के बीच अब यूपी से कई श्रमिक इजरायल जाकर नौकरी करना चाह रहे हैं.
यूपी के बिजनौर जिले के 248 निर्माण श्रमिक इजरायल में जाकर नौकरी करना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने श्रम विभाग में आवेदन किया है.
अब आगे की कार्रवाई के लिए इन्हें लखनऊ भेजा जाएगा. चयनित होने वाले श्रमिकों को इजरायल भेजने से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी.
इजरायल और आतंकी संगठन हमास के बीच सात अक्टूबर से युद्ध चल रहा है. इजरायल की सेना गाजा पट्टी व फलस्तीन में बाकी जगह जाकर हमला कर रही हैं.
इस युद्ध का असर गाजा पट्टी के साथ ही इजरायल पर भी पड़ रहा है. गाजा पट्टी के लोग परमिट लेकर इजरायल में निर्माण आदि कार्यों में नौकरी करते हैं.
10 जनवरी तक जिले के 248 श्रमिकों ने इजरायल जाने के लिए आवेदन किया है. इनमें राजमिस्त्री, टाइल्स कारीगर, शटरिंग कारीगर और जाल बनाने वाले शामिल हैं.
इजरायल जाने के लिए चयनित होने वाले श्रमिकों को कम से कम एक साल और अधिकतम पांच साल इजरायल में काम करना होगा.
इजरायल में काम करने के एवज में 1.25 लाख रुपये मासिक वेतन और और 15 हजार रुपये मासिक बोनस दिया जाएगा.
उन लोगों को ही इजरायल में काम करने की अनुमति मिलेगी जो वहां पहले न गया हो. इसके लिए चयन प्रक्रिया सख्त हो सकती है.