भारत में मुस्लिम लड़कियों के हिजाब पर रोक लगाने पर बवाल मच गया था, लेकिन यूरोप के एक देश में ऐसा ही बैन लगा है

फ्रांस ने अपने यहां के सरकारी स्कूलों में लड़कियों के अबाया पहनने पर बैन लगा दिया है

फ्रांस के शिक्षा मंत्री गैब्रियल एटॉल ने कहा कि हमने यह तय किया है कि सरकारी स्कूलों में अबाया नहीं पहना जाएगा

आपको बता दें कि अबाया एक तरह का फुल बुर्का होता है, जिसमें महिलाओं का पूरा शरीर ढक जाता है

फ्रांस के शिक्षा मंत्री ने लड़कियों को कहा है, 'जब आप क्लासरूम में जाएं तो आपके धार्मिक पहचान कपड़े देखकर तय नहीं होनी चाहिए

फ्रांसिसी सरकार का यह कदम फ्रांसीसी स्कूलों में अबाया पहनने पर महीनों की बहस के बाद आया है, जहां महिलाओं के हिजाब पहनने पर लंबे समय से प्रतिबंध लगा हुआ है

फ्रांसिसी सरकार के फैसले से फ्रांस में रहने वाले 50 लाख मुस्लिम लोग लाल-ताते हो गए हैं, वो प्रदर्शन करने लग रहे हैं 

बड़ी बात ये है कि अब फ्रांस के सरकारी स्कूलों में बड़े क्रॉस, यहूदी किप्पा और इस्लामी हेडस्कार्फ पहनने की अनुमति भी नहीं हैं

फ्रांस ने 2004 में स्कूलों में हेडस्कार्फ पहनने पर और 2010 में सार्वजनिक रूप से पूरे चेहरे के नकाब पर प्रतिबंध लगा दिया था

फ्रांस की सरकार मानती है कि बुर्का, हिजाब, अबाया या नकाब पहनकर आतंकी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है, इसलिए रोक लगाई जा रही है