किसी देश के राजनयिकों को निष्कासित क्यों कर दिया जाता है?

भारत और कनाडा के बीच एक बार फिर से तनाव बढ़ गया है.

सोमवार को भारत सरकार ने कनाडा से अपने राजनयिकों को वापस बुलाने का फैसला किया.

इसके साथ ही भारत ने कनाडा के 6 राजनयिकों को देश से निष्कासित करते हुए 19 अक्टूबर की रात 11:59 बजे तक भारत छोड़ने को कहा है.

चलिए अब आपको बताते हैं कि किसी राजदूत को किसी देश से कब और क्यों निष्कासित किया जाता है.

किसी भी देश के राजनयिकों को मेजबान देशों में कानूनी कार्रवाई से सुरक्षा मिली होती है.

हालांकि, जब वह कानून तोड़ते हैं या अगर दोनों देशों के बीच तनाव की स्थिति पैदा होती है तो ऐसी परिस्थिति में राजनयिकों को निष्कासित किया जाता है.

वियना संधि के अनुच्छेद-9 के मुताबिक मेजबान देश किसी भी कारण से राजनयिकों को अवांछनीय घोषित कर सकता है.