अरब देशों में ऊंटों को क्यों खिलाया जाता है जिंदा सांप? जानें क्या होता है इसका अंजाम
सांप का नाम सुनते ही अक्सर लोग डर जाते हैं और डरें भी क्यों न सांप काटने की वजह से हर साल 1 लाख से भी अधिक लोगों की मौत हो जाती है.
सांप एक ऐसा जीव है जिसका जहर न सिर्फ इंसानों को बल्कि बाघ, शेर, गैंडा और हाथी जैसे शक्तिशाली जानवरों को भी कुछ मिनटों में ही मार सकता है.
मगर आपको जानकर हैरानी होगी कि रेगिस्तान में रहने वाले ऊंट को जिंदा सांप खिलाना पड़ता है. यह सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन कई इलाकों में जैसे अरब देशों में ऐसा करना बहुत आम बात है.
अब आपके मन में ऐसे कई सवाल आ रहे होंगे कि आखिर क्यों ऊंट को जिंदा सांप खिलाया जाता है और ऐसा करने के बाद ऊंट पर क्या असर पड़ता है? चलिए हम आपको बताते हैं.
दरअसल, इसके पीछे एक साख वजह है. ऊंट को एक खतरनाक बीमारी हो जाती है जिससे उसे बचाने के लिए ऐसा किया जाता है इस बीमारी का नाम हयाम है.
यह बीमारी हो जाने पर ऊंट अपनी जान गंवा सकते हैं. इस बीमारी का इलाज भी बेहद खास तरीके से किया जाता है.
कुछ लोगों का मानना है कि कोबरा का जहर ऊंट के शरीर में मौजूद विषाक्त पदार्थों को खत्म कर देता है और बीमारी से राहत मिलती है.
किसी ऊंट को अगय ये बीमारी हो जाती है तो उसका मुंह खोलकर जिंदा कोबरा उसके मुंह में छोड़ दिया जाता है. इसके बाद पानी डाल दिया जाता है ताकि सांप अंदर पेट में चला जाए.
इससे सांप का जहर ऊंट के शरीर में फैल जाता है. जब असर कम होने लगता है तो ऊंट भी ठीक होने लगता है. कुछ दिनों में ऊंट पूरी तरह से भला चंगा हो जाता है.