अगर सीट नंबर पर S लिखा है तो इसका मतलब स्लीपर होता है. वैसे ही अगर टिकट में B1 या B2 लिखा है तो इसका मतलब है कि आपकी थर्ड एसी की टिकट है.

ऐसी ही एक चीज ट्रेन के कोच पर लगा M1 का बोर्ड है. लेकिन क्या आपको पता है कि ट्रेन के कोच पर M1 लिखा बोर्ड क्‍यों लगाया जाता है? अगर नहीं तो यहां जान लीजिए.

आपको बता दे कि M कोड थर्ड एसी इकोनॉमी (AC-3) की रिप्रेजेंट करते हैं. इसमें सुविधाएं तो थर्ड एसी जैसी ही होती है.

थर्ड एसी कोच की तुलना में M कोड कोच का कंफर्ट और किराया कम होता है. यह डिब्बे कुछ ही ट्रेन में जोड़े गए हैं.

खास बात ये है कि AC-3 टियर इकोनॉमी कोच में 72 की जगह 83 सीटें होती हैं. इसमें ऊपरी बर्थ पर चढ़ने के लिए बेहतर सीढ़ी होती हैं.

आपको बता दें M कोड कोच का किराया स्लीपर से एक क्लास ऊपर और थर्ड एसी से एक क्लास नीचे वाले कोच होते हैं.

वहीं अगर टिकट पर M1 लिखा है तो समझ जाएं कि आपको थर्ड एसी इकोनॉमी में बैठना है.

यदि आपने M1 छोड़ किसी दूसरे डिब्‍बे से यात्रा की तो हो आपको लंबी-चौड़ी चपत लग जाएगी.