कांग्रेस के 13 विधायकों का मोबाइल फोन क्यों हुआ नॉट रिचेबल?

बिहार में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच सीएम नीतीश कुमार और गठबंधन की सहयोगी पार्टी आरजेडी के बीच बातचीत लगभग बंद हो गई है. 

इसी बीच कांग्रेस के 13 विधायकों का मोबाइल फोन नॉट रिचेबल आने से कांग्रेसी खेमे में हड़कंप मच गया है. 

सूत्रों ने बताया कि ये कांग्रेस के कई विधायक बीजेपी और जेडीयू के संपर्क में हैं. 

वहीं आज तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथो लिया है. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के लिए इस बार तख्ता पलट आसान नहीं होने वाला है. 

जानकारी के अनुसार तेजस्वी यादव ने यह बयान आरजेडी विधायकों के साथ हुई बैठक में दिया.

जानकारी के मुताबिक, आरजेडी ने आज दोपहर 1 बजे विधायक दल की बैठक बुलाई है, वहीं बीजेपी भी शाम 4 बजे पार्टी विधायकों के साथ बैठक करने वाली है.

फिलहाल राजद हम के चार विधायकों को अपने पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं. जेडीयू के अलग होने के बाद भी महागठबंधन में 114 विधायक बचेंगे. 

आज नीतीश कुमार ने सुबह 10 बजे अपने आवास पर विधायक दल की बैठक बुलाई है. माना जा रहा है कि इस बैठक में एनडीए में शामिल होने को लेकर निर्णय लिया जा सकता है. 

इस बीच आरजेडी ने भी अपने विधायकों की बैठक बुलाई है. भाजपा भी आज बैठक करेगी. बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े आज पटना में भाजपा कार्यसमिति की बैठक लेंगे.