होटल के कमरों में सफेद चादर ही क्यों बिछाई जाती है? खुल गया राज!

घर से बाहर अगर कहीं ठहरने की नौबत आती है तो ज्यादातर लोग होटल में रुकना ही पसंद करते हैं. 

अगर आप भी कभी होटल में ठहरे हों तो आपने नोटिस किया होगा कि अधिकतर होटलों के कमरों में एक चीज काफी कॉमन होती है.

यहां बात होटल रूम के बेड पर बिछी चादर की हो रही है. होटल रूम में बेड पर अधिकतर सफेद बेडशीट का ही इस्तेमाल किया जाता है.

ऐसा क्यों होता है कि इन कमरों के बेड पर सफेद चादर ही बिछाई जाती है? किसी और रंग की चादर का इस्तेमाल क्यों नहीं किया जाता?

दरअसल, होटल के कमरों में सफेद बेडशीट डालने की सबसे मुख्य वजह यह है कि सफेद चादर को साफ करना काफी आसान रहता है.

वहीं सफेद रंग की चादर में ऐसी कोई परेशानी नहीं होती है. सफेद चादर होने पर उसपर लगा दाग ब्लीच की मदद से आसानी से साफ भी हो जाता है.

व्हाइट कलर को अमूमन लग्जरी लाइफ-स्टाइल से जुड़ा हुआ भी माना जाता है. ऐसे में, होटल रूम में सफेद बेडशीट रूम को लग्जरी लुक देने का काम करती है. 

सफेद रंग को सकारात्मकता और शांति का प्रतीक भी कहा जाता है. ऐसे में, होटल रूम में चैन की नींद सोने से लेकर सुकून से बैठने तक व्हाइट बेडशीट का इस्तेमाल बेस्ट होता है.

होटलों में सफेद बेडशीट डालने का सिलसिला 90 के दशक के बाद शुरू हुआ. 1990 से पहले चादर में लगी गंदगी छुपाने के लिए अक्सर कलर्ड बेडशीट का इस्तेमाल किया जाता था.