भारत की इस फिल्म से आखिर क्यों चिढ़े हुए हैं सऊदी अरब के लोग? जानें इसकी वजह

इन दिनों सऊदी अरब में भारत की एक मूवी की खूब चर्चा हो रही है जिसका नाम है, आदुजीविथम- The Goat Life. इस फिल्म का IMDB तक पर भी असर दिख रहा है

जी हां अगर आप IMDB में फिल्म की रेटिंग वाले सेक्शन में जाएंगे तो फ़िल्टर बाय कंट्री करने पर आपको दिखाई देगा कि सऊदी अरब के 90 प्रतिशत दर्शकों ने फिल्म को 10 में से 1 रेटिंग दी है

इतना ही नहीं मिडिल ईस्ट के मुद्दे पर फोकस करने वाली न्यूज़ लाइन मैगज़ीन के अनुसार,

सऊदी सोशल मीडिया में इन दिनों फिल्म के खिलाफ #GoatLifeDoesNotRepresentUs and #Saudi_Is_A_RedLine जैसे हैशटैग्स चल रहे हैं

वहीं ये मामला यही रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस फिल्म में महत्वपूर्ण किरदार निभाने वाले एक्टर अल बलूशी को भी निशाना बनाया जा रहा है.

दरअसल, आदुजीविथम- The Goat Life एक ऐसे भारतीय की कहानी है, जो काम के वास्ते सऊदी पहुंचता है और गुलाम बना लिया जाता है.

जिसके बाद लोगों का कहना है कि सऊदी की ये गलत इमेज दिखाई जा रही है. हालांकि फिल्म की कहानी असली जिंदगी पर बेस्ड है.

आपको बता दें कि 'आदुजीविथम' कुछ दिन पहले ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है, जिसके बाद इसे देश विदेश में देखा जा रहा है. फिल्म को खूब तारीफें भी मिल रही है.

लेकिन सऊदी अरब में कुछ लोग इसे सऊदी अरब का अपमान बता रहे हैं. कहा जा रहा है कि इसमें सऊदी लोगों को क्रूर दिखाया गया है.