युद्ध के बीच Israel क्यों रवाना हुए 60 भारतीय नागरिक?

हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच मंगलवार को भारतीय कामगारों का एक जत्था इजरायल के लिए रवाना हो गया है

भारत में इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन के मुताबिक, इस जत्थे में 60 से ज्यादा भारतीय हैं

नाओर गिलोन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में उम्मीद जताई कि श्रमिक दोनों देशों के लोगों के बीच महान संबंधों के ‘दूत’ बनेंगे

उन्होंने कहा कि श्रमिक सरकार-से-सरकार समझौते के ढांचे के तहत इजराइल जा रहे हैं और इस पहल के लिए भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम की सराहना की

नाओर गिलोन ने कहा, ‘‘आज सरकार से सरकार के बीच समझौते के तहत इजराइल जाने वाले 60 से अधिक भारतीय निर्माण श्रमिकों के

पहले जत्थे को रवाना करने के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया

यह भारत के राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) सहित कई लोगों की कड़ी मेहनत का परिणाम है’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि श्रमिक भारत और इजराइल के बीच महान जनता से जनता के संबंधों के ‘दूत’ बनेंगे’’

इजराइल में भारतीय श्रमिकों के रोजगार को लेकर किसी भी सरकार-से-सरकार समझौते के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है