अमेरिकी मीडिया हाउस वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट के मुताबिक, चायनीज कंपनियों के नक्शे में Israel के नाम की जगह पर 1 अस्पष्ट बिंदु दिखता है
इजरायल और हमास की जंग के बीच China का रूख मुस्लिम देशों की तरफ झुकाव वाला रहा है, UN में हुई वोटिंग में वह Israel के खिलाफ रहा
बता दें कि China के राष्ट्रपति Xi Jinping ने 'टू-स्टेट सॉल्यूशन' की बात कही है, यानी इजरायल-फिलिस्तीन दोनों देश हों
China के नेता एक स्वतंत्र फिलिस्तीन (Palestine) का समर्थन करते हैं, और उसकी राजधानी पूर्वी यरुशलम चाहते हैं.