जानिए आखिर क्यों चीन ने बंद किए 10,000 से ज्यादा किंडरगार्टन, जानें इसकी वजह
विश्व के कई देश बढ़ती जनसंख्या की वजह से परेशान है. वहीं चीन इस समय घटती जन्म दर से जूझ रहा है.
चीन में पिछले कुछ सालों में जन्म दर में भारी गिरावट आई है, जिसके चलते बच्चों के तमाम स्कूल यानी Kindergarten बंद कर दिए गए हैं.
चीन के शिक्षा मंत्रालय की सालान रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में किंडरगार्टन की संख्या में 14,808 की कमी आई और यह घटकर 2,74,400 रह गई है.
रिपोर्ट के हवाले से खबर दी कि किंडरगार्टन में नामांकित बच्चों की संख्या में लगातार तीसरे साल गिरावट आई है.
खबर के मुताबिक नामांकन में पिछले साल की तुलना में 11.55 प्रतिशत या 53.5 लाख की कमी के साथ यह संख्या 4.09 करोड़ रह गई है.
प्राथमिक स्कूलों की संख्या भी 2023 में 5,645 घटकर 1,43,500 रह गई है जो 3.8 फीसदी की गिरावट है.
पिछले साल चीन की जनसंख्या लगातार दूसरे साल घटकर 1.4 अरब रह गई यानी 20 लाख से ज्यादा की गिरावट आई है.
2023 में चीन में सिर्फ 90 लाख बच्चों का जन्म हुआ, जो 1949 में के बाद से सबसे कम आंकड़ा है.