Russia के तेल टैंकर को India ने क्‍यों नहीं दी अपने यहां आने की इजाजत?

रूस भारत का मित्र देश है और इन दोनों देशों में अरबों डॉलर का व्‍यापार होता है

हालांकि, रूस और भारत के संदर्भ में ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा किया गया है

ब्लूमबर्ग के मुताबिक, रूसी कच्चे तेल से भरे एक जहाज को भारत अपने बंदरगाह पर उतरने की अनुमति नहीं दे रहा है 

भारत के अलावा यूरोप के देश ग्रीस ने भी रूसी कच्चे तेल के टैंकर को रिसीव करने से इनकार कर दिया है

दरअसल, कई देशों को अमेरिका ने सख्त लहजे में ये चेतावनी दी है कि वो अपने जहाजों को रूसी तेल के निर्यात के लिए इस्तेमाल न होने दें

यूक्रेन पर हमला करने के बाद से रूस पर पश्चिमी देशों ने प्रतिबंधों की झड़ी लगा दी थी, ऐसे में रूस का विदेश व्‍यापार खासा प्रभावित हुआ

ब्लूमबर्ग के अनुसार, अमेरिका समेत G7 देशों ने रूस पर प्रतिबंधों को और कड़ा कर दिया है. इस कारण भारत के तट के पास रूसी तेल टैंकर भटक रहा है. 

अब देखा ये जाना है कि ग्रीस के जहाज रूस से दूरी बनाते रहेंगे, या फिर रूसी तेल टैंकर को रिसीव करेंगे 

बता दें कि रूस भारत को कच्‍चा तेल बेहद सस्‍ती कीमत पर दे रहा है, इससे दोनों देशों को फायदा हुआ है