चीन पर क्यों भड़कीं मरियम नवाज? जमकर सुनाई खरी-खोंटी

नवाज शरीफ की बेटी और पंजाब की सीएम मरियम नवाज ने चीनी नागरिकों को लेकर बड़ा बयान दिया है. 

मरियम नवाज ने एक मामले को लेकर कहा कि चीनी नागरिकों को प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए कहो तो तुरंत भड़क जाते हैं.

मरियम नवाज ने कहा कि बीते दिनों एक सुसाइड अटैक में 5 चीनी नागरिकों की मौत हो गई थी. 

जिसके बाद सरकार ने अलग-अलग प्रोजेक्ट पर काम करने वाले चीनी नागरिकों को सुरक्षा देने की बात कही है. 

लेकिन इस दौरान मरियम नवाज ने अपना दर्द भी बयां किया. जो उन्हें चीनी नागरिकों से मिलता रहता है.

मरियम नवाज ने कहा कि चीनी नागरिकों को जब भी किसी प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करने के लिए कहा जाता है तो वे भड़क जाते हैं.

बता दें कि चीनी इंजीनियर्स की हमले में हुई मौत के बाद पाकिस्तान ने सुरक्षा देने का वादा किया है.

जिसको लेकर मरियम नवाज ने एक हाई लेवल मीटिंग की थी. बैठक में लाहौर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल सैयद आमिर रजा और अन्य वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया था.

मरियम ने कहा कि आतंकवाद ने एक मुश्किल युद्ध का रूप ले लिया है. उन्होंने कहा, "आतंकवादी डिजिटल हो गए हैं और हमें ऐसे प्लेटफार्मों पर उनसे आगे रहने की जरूरत है.