आखिर क्यों इस फिल्म की शूटिंग के दौरान रो गए थे सलमान खान? जानें

हाल ही में सलमान खान से एक इंटरव्यू में पूछा कि अपनी फिल्मों में से उनकी सबसे फेवरेट फिल्म कौन सी है.

इसके जवाब में सलमान ने ‘मैंने प्यार किया’ का नाम लिया, जो उनकी पहली फिल्म है. इसी दौरान उन्होंने एक फिल्म से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया.

1988 में आई ‘मैंने प्यार किया’ को सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था.

फिल्म के सभी गाने सदाबहार हैं, जिन्हें आज भी सुना जाता है. इन्हीं में से एक गाना ‘कबूतर जा जा जा’ भी है.

सलमान ने इसी की शूटिंग के एक पल को याद किया. उन्होंने कहा, “मैं लगभग 18 साल का था

और ‘कबूतर जा जा जा’ गाने की शूटिंग के दौरान एक ऐसा पल आया, जो वाकई यादगार था.

मुझे अचानक लगा कि ये रोल मेरे लिए है. कई बार नरेशन के दौरान, मैं जैकी श्रॉफ या अनिल कपूर को उन किरदारों में देखता था,

लेकिन मैंने खुद को कभी बड़ी फिल्मों में काम करते हुए नहीं देखा था.

उस पल पहली बार मुझे लगा कि ‘हां, मैं ये कर सकता हूं और मेरी आंखों में आंसू आ गए.”